
देवेंद्र शर्मा. भोपाल
केंद्र सरकार देशभर में रहने योग्य शहरों को 24 मानकों पर परख रही है। शहरवासियों को इन मानकों पर जवाब देने हैं और वे संतुष्ट रहते हैं, तभी रैंकिंग सुधरेगी। मौजूदा स्थिति में महज 12 मानकों पर ही शहर की स्थिति संतोषजनक है। जाम, महंगा सार्वजनिक परिवहन, आपातकालीन सुविधाओं का समय पर नहीं पहुंचना, सार्वजनिक स्थलों में महिलाओं के लिए असुरक्षित स्थितियां इस रैंकिंग को कमजोर बना रही हैं। पिछले सर्वे में इंदौर आठवें नंबर पर था। केंद्र सरकार ये सर्वे इसलिए करा रही है, ताकि शहरों में आमजन को दी जाने वाली सुविधाओं-सेवाओं की स्थिति लोगों की जुबानी ही पता चल सके। इसके आधार पर इन शहरों में सुविधाओं के विकास और विस्तार की योजनाएं तैयार की जाएगी। ये सर्वे स्मार्टसिटी के माध्यम से कराया जा रहा है। इन सुविधाओं को बेहतर करने का जिम्मा संबंधित शहर की स्मार्टसिटी डेवलपमेंट कारपोरेशन के पास ही होगा। उसे केंद्र से इसके लिए अलग से बजट भी मिलेगा।
सार्वजनिक परिवहन
भोपाल में सार्वजनिक परिवहन पर बीते दस साल में 1000 करोड़ रुपए तक खर्च किए जा चुके हैं। इसमें मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट का खर्च शामिल नहीं है। बावजूद इसके अब तक इसे पूरी तरह सुरक्षित नहीं कहा जा सकता है।
ट्रैफिक जाम
सड़क निर्माण और ट्रैफिक नियम तोडऩे पर कार्रवाई को लेकर 2010 से अब तक 550 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। स्मार्टसिटी का इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम इसका ही काम है। बावजूद इसके सड़कें बेहतर नहीं हैं, जाम की दिक्कत है।
शुद्ध पेयजल
2008 से नर्मदा पेयजल प्रोजेक्ट, इससे पहले कोलार प्रोजेक्ट, केरवा प्रोजेक्ट पर 3000 करोड़ रुपए तक खर्च हुए, लेकिन घर पेयजल नहीं पहुंचा। हाल में हुई पानी की जांच में फिकल पार्टीकल मिले थे।
सर्वे में आपके सामने आ रहे ये सवाल
बच्चों के लिए सस्ती व गुणवत्ता वाली शिक्षा मिल रही या नहीं?
सस्ती स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता है या नहीं?
आवास की किराए पर या फिर खरीदी आसान व सस्ती है या नहीं?
क्या सफाई व्यवस्था से खुश है?
आपके यहां कचरा कलेक्शन का सिस्टम से संतुष्ट हैं या नहीं?
शहर में पेयजल की आपूर्ति को किस तरह आंकते हैं?
कितनी बार जलापूर्ति में बाधा की दिक्कत को महसूस करते हैं?
शहर में आवाजाही कितनी सुरक्षित है?
शहर में आवाजाही आसान है या फिर जाम रहता है?
शहर की परिवहन व्यवस्था कितनी सस्ती है?
रहने के लिए आपका शहर कितना सुरक्षित है?
आपातकालीन सुविधा जैसे फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस की सुविधा को कितना आंकते हैं?
महिलाओं के लिए सार्वजनिक स्थल सुरक्षित है या नहीं?
शहर में रीक्रिएशनल सुविधा जैसे पार्क, सिनेमा, थियेहर हॉल से संतुष्ट है क्या?
आजीविका कमाई के लिए शहर में कितने अवसर उपलब्ध हैं?
शहर में रहने के लिए आपकी कमाई पर्याप्त है क्या?
बीमा, बैंकिंग, एटीएम, के्रडिट जैसी सुविधाएं आसान है क्या?
वायु गुणवत्ता संतोषजनक है?
आपके शहर की हरियाली से संतुष्ट है क्या?
बिजली ठीक मिल रही हैं क्या?
ठ्ठ क्या आपको जो बिजली मिल रही है वह सस्ती है या नहीं?
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2HhairP
No comments:
Post a Comment