बीकानेर. फड़बाजार स्थित ज्वैलर्स की दुकान में ग्राहक बनकर आई महिलाओं की ओर से सोने-चांदी के जेवरात चुरा कर ले जाने के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। कोटगेट पुलिस ने पल्लू पुलिस के सहयोग से पांच महिलाओं और दो व्यक्तियों को पल्लू में गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें चुराए गए जेवरात व लग्जरी गाड़ी बरामद की है।
कोटगेट सीआइ धरम पूनिया ने बताया कि अलवर जिले के बहररोड थाना क्षेत्र के जखराना निवासी सुनहरी (52) पत्नी राजाराम उर्फ राजू बावरी, अलवर के हसरोरा निवासी शारदा (29) पत्नी राजेन्द्र बावरी, झुंझुनूं जिले के भोलियों की ढाणी निवासी शिला (29) पत्नी राकेश बावरी, जयपुर के कोटपुतली थना के सुंदरपुरा निवासी संगीता उर्फ सुनीता (34) पत्नी गिरराज बावरी, विक्की उर्फ रिकू (31) पत्नी हंसराज बावरी एवं झुंझुनूं जिले के शितलगोलमा की ढाणी निवासी राजू उर्फ राजेन्द्र (27) पुत्र उमराव बावरी एवं जगदीश पुत्र रिडमल (30) उर्फ गोपालसिंह बंजारा को गिरफ्तार किया गया है। एएसआइ ताराचंद, कांस्टेबल चन्द्रप्रकाश एवं महिला कांस्टेबल सर्वेश की टीम आरोपियों को गिरफ्तार कर बीकानेर लाई।
यूं देते वारदात को अंजाम
वारदात को महिलाएं अंजाम देती है। चार-पांच महिलाओं के साथ दो व्यक्ति साथ रहते हैं। आदमी दुकान व ज्वैलरी शोरूम की रेकी करते हैं। दुकान में महिलाएं जाते ही एक-दो महिलाएं दुकानदार व सेल्समैन को बातों में उलझा देती और शेष महिलाएं सामान चुराती है। वारदात को अंजाम देने के बाद वे निजी गाड़ी से फरार हो जाते हैं। एक-दो महिला के साथ छोटा बच्चा भी रखती है ताकि दुकानदार का ध्यान भटकता रहे।
ऐसा पकड़ा गया गिरोह
सीआइ पूनिया ने बताया कि दुकान के सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए। इस दरम्यिान गिरोह में शामिल एक महिला ने मोबाइल का इस्तेमाल किया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में समय देखकर वहां एक्टिव मोबाइलों की सूची निकलवाई तब पता चला कि 23 मोबाइल यहां एक्टिवेट है और एक मोबाइल की लोकेशन कभी महाजन, अर्जुनसर और पल्लू आ रही थी। तब पल्लू पुलिस को सूचित किया। पल्लु पुलिस ने नाकाबंदी की। इसी दरम्यिान एक लग्जरी गाड़ी आती दिखाई दी। पुलिस को देखकर गाड़ी रुक गई और वापस भागने की कोशिश की। तब पुलिस ने उन्हें पकड़ा। इस दरम्यिान दो व्यक्ति गाड़ी से उतर पर भागने में सफल हो गए। शेष सभी लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपियों से छह सोने की चेन व एक हार बरामद कर लिया है।
यह है मामला
छह अगस्त को फड़बाजार स्थित जय जगदम्बा ज्वैलर्स पर पांच महिलाओं ने सेल्समैन को बातों में उलझाकर सोने के जेवरात चुरा ले गई। इस संबंध में पीडि़त दुकानदार श्रीराम सोनी ने कोटगेट पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2YYzLAC
No comments:
Post a Comment