
मेवदाकलां (अजमेर). अजमेर व जयपुर जिले की लाइफ लाइन कहे जानी वाली सबसे बड़ी पेयजल परियोजना बीसलपुर बांध में बारिश का दौर थमने से अब बांध में पानी आवक की रफ्तार धीमी पड़ गई है। बीसलपुर बांध में पिछले तीन-चार दिनों से इन्द्रदेव की मेहरबानी के चलते इस मानसून के दूसरे दौर की बारिश में पिछले चार दिनों मे 1.95 मीटर पानी की आवक हुई है।
इसके चलते क्षेत्र सहित जयपुर व टोंक जिले के लोगों के चेहरे पर चमक देखने को मिली है। जो बीसलपुर बांध पिछले दस साल के निचले स्तर पर चला गया था, वहीं बांध अब चार दिन बाद 1.95 मीटर पानी के साथ फिर से हिलोरें मारने लगा है। बीसलपुर बांध में पिछले चौबीस घंटों में 4 सेमी. पानी की आवक दर्ज की गई है।
बीसलपुर बांध के एईएन मनीष बंसल ने बताया कि बांध का सोमवार शाम को जलस्तर 306.76 आरएल मीटर था, जो कि मंगलवार शाम को 306.80 आरएल मीटर दर्ज किया गया है।
त्रिवेणी का गेज 1.40 मीटर
बीसलपुर बांध की प्रमुख नदी बनास से पानी की आवक धीमी पड़ चुकी है। बेड़च, मेनाली व बनास के संगम स्थल त्रिवेणी का गेज मंगलवार शाम को 1.40 मीटर दर्ज किया गया है। वहीं ड़ाई व खारी नदी से पानी की रफ्तार थम चुकी है। बीसलपुर बांध के जलग्रहण क्षेत्र में अब तक कुल 285 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है।
इस तरह बढ़ा बांध का जलस्तर
दिन जलस्तर
शुक्रवार 304.85 आरएल मीटर
शनिवार 304.87 आरएल मीटर
रविवार 306.10 आरएल मीटर
सोमवार 306.76 आरएल मीटर
मंगलवार 306.80 आरएल मीटर
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/31bL9Xr
No comments:
Post a Comment