राजनांदगांव / अंबागढ़ चौकी. जहां पूरे विश्व में कोरोना वायरस को लेकर हड़कंप मची हुई और पूरा देश अपने अपने रहवासियों को बचाने के लिए तरह तरह प्रयास कर रही जबकि इस वायरस का एंटी डोज नही होने की वजह से लोगों को इससे बचने के लिए विभिन्न प्रकार की सावधानियां बरतने प्रचार प्रसार कर रही। इसी के चलते राजनादगांव जिले में बुधवार को कई जगहों पर अधिकारियों ने बैठक रखी। इसी क्रम में अंबागढ़ चौकी नगर में भी मोहला एसडीएम सीपी बघेल के नेतृत्व में जनपद पंचायत में बैठक रखी गई जिसमें नगर के जनप्रतिनिधि व विभागीय अधिकारी, कर्मचारी को बुलाया गया। जिसमें कोरोना वायरस से बचाव के लिए किन किन तरह की सावधानियां बरतनी है उसकी जानकारी दी जानी थी।
अधिकारी ही सावधानियों की धज्जियां उड़ाते नजर आए
बैठक में आए लोगों को जानकरी तो दी गई लेकिन वहीं जानकरी देने पहुंचे सक्षम अधिकारी ही सावधानियां की धज्जियां उड़ाते नजर आए। जबकि समय-समय लोगों को सावधानी के तहत सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया और बैनर पोस्टरों से प्रचार कर सबसे पहले बचाव के लिए मास्क लगाने को बताया जा रहा है। वहीं बैठक में सैकड़ों की संख्या के बीच बैठे अधिकारी ही बिना मास्क के नजर आए और यहां तक कि इस वायरस से बचाव के लिए भीड़ से भी दूरी बनाने की बात की जा रही है लेकिन यहां पर ही अधिकारी ही सावधानियों से बचने की बजाय खुद ही लापरवाही बरते दिखाई दिए। ऐसे में क्या आम जनता भी सावधानी बरतेंगे या फिर लापरवाही बरती जाएगी।
बैठक में ये अधिकारी हुए शामिल
बैठक के दौरान राजस्व अनुविभागीय अधिकारी सीपी बघेल, खुज्जी विधायक छन्नी साहू, एसडीओपी घनश्याम कामड़े, नगर पंचायत अध्यक्ष विद्या ताम्रकार, उपाध्यक्ष रितेश मेश्राम, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, कांग्रेस नेता चंदू साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष कुमारी जुरेसिया, उपाध्यक्ष नरोत्तम देहारी एवं पार्षदगण तथा नगर पंचायत सीएमओ, जनपद पंचायत सीईओ, स्वास्थ्य विभाग बीएमओ आदि लोग मौजूद थे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2WEXDrB
No comments:
Post a Comment