बैतूल। घर की छत पर अवैध रूप से सागौन के पल्ले एवं दरवाजे बना रहे एक व्यक्ति को वन विभाग के उडऩदस्ते द्वारा छापामार कार्रवाई कर पकड़ा गया है। वन अधिकारियों द्वारा मौके से सागौन चरपट सहित पल्ले, दरवाजे एवं औजार भी जब्त किए है। कार्रवाई मुख्यालय से लगे ग्राम जामगांव में की गई। बतायाग या कि जामगांव निवासी जितेश पिता गोविंदराव द्वारा घर की छत पर अवैध रूप से फर्नीचर बनाने का काम किया जा रहा था। जिसकी सूचना मुखबीर द्वारा वन विभाग को की गई। सूचना मिलने पर उडऩदस्ते द्वारा मौके पर पहुंचकर छापामार कार्रवाई की गई। मौके से ३ नग दरवाजे, २ पल्ले तथा १६ नग चिरान जब्त की गई है। कुल ०.२८८ घनमीटर सागौन बरामद की गई। बताया गया कि फर्नीचर बनाने में जिन औजारों का इस्तेमाल किया जा रहा था उन्हें भी विभाग द्वारा जब्त किया गया है। जिसकी बाजार में कीमत ९ हजार ३४३ रुपए बताई जाती है। कार्रवाई में आमला के एमपी खरे, टीआर बारस्कर, फिरोजखान, पीएन बर्डे, जितेंद्र, राकेश वरवड़े, रफीक आदि शामिल होना बताए जाते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/393vWv4
No comments:
Post a Comment