
खिरकिया. मंगलवार को बारिश के बावजूद हाट बाजार लगा, व्यवसायियों ने दुकानें लगायीं लेकिन अव्यवस्थाओं के कारण ग्राहकों की कमी देखी गई। बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। इस तहसील-स्तरीय साप्ताहिक हाट बाजार में इन दिनों अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है। बारिश के चलते बाजार में कीचड़ पसरी है। ऐसे में दुकानों में खरीददारी के लिए ग्राहकों को समस्या उठानी पड़ रही है। यह स्थिति तब है जब व्यवस्थित हाट बाजार के लिए जमीन ढाई साल पहले आवंटित की जा चुकी है।
नगर में प्रति मंगलवार को तहसील कार्यालय के समीप साप्ताहिक हाट बाजार लगाया जाता है, जिसमें समूचे विकासखंड से हजारों लोग खरीददारी करने पहुंचतेे हैं। वर्तमान में हाट बाजार के हाल बदतर हैं। बाजार में जगह जगह गड्ढों में पानी भरा हुआ है, वहीं मार्गों पर कीचड़ जमा हुआ है। नगर पंचायत द्वारा बाजार में किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं की गई, यहां तक मुरूमीकरण या गड्ढों को भी नगर परिषद द्वारा भरा नहीं जा सका है। इसको लेकर बाजार में दुकान लगाने वाले व्यवसायियों द्वारा नाराजगी जतायी जा रही है।
200 से अधिक दुकानें लगती हैं
साप्ताहिक हाट बाजार के लिए राजस्व विभाग द्वारा भूमि दिए जाने के बाद भी नगर परिषद अभी तक उसका विकास नहीं करा पायी है। पहले नगर परिषद द्वारा भूमि नहीं होने की बात कही जाती थी, लेकिन अब भूमि आवंटित कर दी गई तो बाजार को लेकर कोई सुध नहीं ली जा रही है। बाजार के विकास को लेकर कोई कवायदे होती नहीं दिख रही है। मंगलवार साप्ताहिक हाट बाजार में 200 से अधिक दुकानें लगती है जिसमें हजारों ग्राहक खरीददारी के लिऐ पहुंचते है।
न पेयजल व्यवस्था, न ओटलों का निर्माण
बाजार में सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं है। तहसील कार्यालय एवं कुड़ावा मार्ग के बीच खाली स्थान पर बाजार लगाया जाता है। दुकानदारों को जमीन पर ही दुकानें लगानी पड़ती हैं। न कोई टीन शेड और न ही ओटलों की व्यवस्था है। विद्युत व्यवस्था का तो कोई पता नहीं है। इसके अभाव में दुकानदार शाम ढलते ही दुकान समेटना शुरू कर देते है। जल व्यवस्था का भी अभाव हमेशा बना रहता है। ग्राहकों एवं दुकानदारों को पानी के लिए भटकना पड़ता है।
ढाई वर्ष पहले हस्तांतरित की जा चुकी है भूमि
राजस्व विभाग द्वारा नगर परिषद को ढाई वर्ष पहले हाट बाजार के लिए भूमि हस्तांतरित की जा चुकी है। पुलिस चौकी के सामने एवं गौमुख मार्ग के बाजू से खाली पड़ी भूमि में हाट बजार के लिए नगर परिषद द्वारा भूमि हस्तांतरित किए जाने की मांग की गई थी। इस पर राजस्व विभाग द्वारा छोटा घास मद में दर्ज भूमि नगर परिषद को दी है। वर्तमान में इस खसरा नं. 0.82 तथा 0.29 एकड भूमि शेष है, जो दो भागो में विभक्त है। 0.82 एकड भूमि हाट बाजार के लिए नगर परिषद खिरकिया को नि:शुुल्क आवंटित की गई है। तत्कालीन तहसीलदार, अनुविभागीय अधिकारी की सहमति के बाद कलेक्टर द्वारा भूमि आवंटन के आदेश पारित किए जा चुके हैं।
इनका कहना
- हाट बाजार निर्माण प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए टीएस की स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजा है। स्वीकृति मिलने पर टेंडर निकालकर निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाएगा।
एआर सांवरे, सीएमओ, नपं खिरकिया
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2LNsAoA
No comments:
Post a Comment