
बैंकों के सिक्यूरिटी गार्ड के पास ही फर्जी लाइसेंस, हथियार लेकर बैंकों में कर रहे थे नौकरियां
मोहम्मद इलियास/उदयपुर
फर्जी हथियार लाइसेंस बनाकर पिछले डेढ़ साल से बैंकों में सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी करते पुलिस ने चार गार्ड को गिरफ्तार कर हथियार बरामद किए। पूछताछ में यह लाइसेंस मध्यप्रदेश के भिंड, मुरैना,नागालैंड के दीमापुर व जम्मूकश्मीर के उधमपुर के बने हुए है जिन्हें दलालों को पैसा देकर बनाना सामने आया है। पुलिस अभी सिक्यूरिटी एजेन्सी के प्रबंधक व बैंक अधिकारियों से पूछताछ के साथ ही लाइसेंस के बारे में तफ्तीश में जुटी है।
एसपी कैलाशचन्द्र विश्नोई ने बताया कि जिले के समस्त थानाधिकारी व स्पेशल टीम को विभिन्न वाणिज्यिक एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर लगे निजी सिक्यूरिटी गार्ड के हथियार लाइसेंस की जांच के आदेश दिए थे। स्पेशल टीम प्रभारी गोवर्धनसिंह भाटी ने कांस्टेबल योगेश, प्रहलाद, तपेन्द्र के साथ बैंक ऑफ बड़ौदा की सरदारपुरा, चरक हॉस्टल व सलूम्बर तथा सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया की सेक्टर-4 स्थित शाखाओं पर लगे सिक्योरिटी गार्ड के हथियारों के लाइसेंस के जांच की। सभी के पास 12 बोर राइफल के हथियार के फर्जी लाइसेंस मिले। टीम ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर अलग-अलग थानापुलिस के सुपुर्द किया।
--
केस-1
शाखा- बैंक ऑफ बड़ौदा सरदारपुरा शाखा
गार्ड- उमरी भिंड मध्यप्रदेश निवासी बुद्धङ्क्षसह पुत्र रमेश सिंह
लाइसेंस- भिंड मध्यप्रदेश
जांच - लाइसेंस फर्जी
खुलासा - पैसे देकर बनवाया लाइसेंस
भूपालपुरा थानाधिकारी राजेश यादव कर रहे कार्रवाई।
--
केस-2
शाखा- बैंक ऑफ बड़ौदा चरक हॉटल के सामने की शाखा
गार्ड- धीरवल का पुरा मुरैना मध्यप्रदेश निवासी महिपालङ्क्षसह पुत्र पुरुषोत्तम सिंह
लाइसेंस- उधमपुर जम्मूकश्मीर
जांच - भाई बलवीर सिंह के नाम निकला फर्जी लाइसेंस
खुलासा- गांव के युवक को पैसा देकर बनवाया, दोनों भाई कभी नहीं गए उधमपुर
अम्बामाता थानाधिकारी चेनाराम पचार कर रहे कार्रवाई।
--
केस-3
शाखा- बैंक ऑफ बड़ौदा सलूम्बर शाखा
गार्ड- मुरैना मध्यप्रदेश निवासी नारायणङ्क्षसह पुत्र इन्दरसिंह
लाइसेंस- दीमापुर नागालैंड
जांच - फर्जी निकला
खुलासा- गांव के युवक को पैसा देकर बनवाया
सलूम्बर थानाधिकारी रामेश्वरलाल कर रहे कार्रवाई
--
केस-4
शाखा- सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया सेक्टर-4 शाखा
गार्ड- बड़ीसादड़ी चित्तौडगढ़़ निवासी गोपालसिंह पुत्र रामसिंह
लाइसेंस- दीमापुर नागालैंड
जांच - फर्जी निकला
खुलासा- पैसा देकर बनवाया
हिरणमगरी थानाधिकारी डॉ.हनवंतसिंह कर रहे कार्रवाई
---
मामले दर्ज, अपराधिक रिकॉर्ड की जांच
- 4 थानों में मामले दर्ज, सभी गार्ड गिरफ्तार
- बीओबी में लगे तीन सिक्यूरिटी गार्ड- टाइगर फोर्स सिक्योरिटी एजेन्सी दिल्ली के
- सीबीओआई में लगा सिक्यूरिटी गार्ड - बोम्बे इंटेलीजेंस एजेन्सी जयपुर का
- संबंधित राज्यों में लाइसेंस की पुलिस करेगी जांच
- चारों गार्डो के अपराधिक रिकॉर्ड को भी टटोला जा रहा
- डेढ़ वर्ष से फर्जी लाइसेंस से बैंकों में कर रहे थे नौकरी
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/313ssoz
No comments:
Post a Comment