
टीकमगढ़.नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड २६ में बिन मॉ बाप के भाई ***** का आशियाना बारिश में ढह गया है। वहीं उनके भरण पोषण में भी परेशानी होने लगी है। जिसके कारण उन दोनों का जीवन संकट में आ गया है। उनकी मद्द करने के लिए समाजसेवी आगे आ रहे है। जिन्होंने भरण पोषण के साथ रहने की व्यवस्थाएं बनाई जा रही है। ऐसे परिवार का न तो बीपीएन कार्ड है और न ही पीएम आवास की सुविधाएं मिल रही है। उन दोनों का सहयोग करने की बात तत्काली नगरपालिका सीएमओ द्वारा की गई थी। लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
नगर की अयोध्या बस्ती सौरयाना अनगढ़ा वार्ड नंबर 26 निवासी 13 वर्षिय अमित कड़ा और उसकी ***** संध्या कड़ा 11 साल को भरण पोषण में संकट आ गया है। वहीं अब आशियाना भी बारिश में क्षति ग्रस्त हो गया है। जो खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गए हैं। उन्होंने बताया कि पिता जगदीश कड़ा की मौत के बाद सारी जिम्मेदारी उसकी मां कुंवर बाई कड़ा पर आ गई थी। लेकिन वह भी पति की मौत का गम नहीं सह सकी और विक्षिप्त होने के बाद चल बसी। 13 वर्षिय अमित और ***** संध्या कड़ा की लॉकडाउन के दौरान समाजसेवी सौरभ खरे ने मद्द करने के साथ ही मकान गिरने के कारण आई परेशानी से प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराने और उनकी मद्द कराने का आग्रह किया। जहां तहसीलदार अनिल गुप्ता ने बच्चों की दशा को गंभीरता से लिया और तत्काल पटवारी राहुल तिवारी को मौके पर जाकर जांच करने और बच्चों की हरसंभव मद्द किए जाने के निर्देश दिए। पटवारी ने मौके पर पहुंंंचकर टूटे फू टे मकान का मुआयना किया और बच्चों को धीरज बंधाते हए प्रशासनिक स्तर पर हरसंभव
मद्द किये जाने का आश्वासन दिया।
तत्कालीन सीएमओ ने बीपीएल कार्ड बनाने की प्रक्रिया की थी शुरू
बताया गया है कि पूर्व में नगर पालिका सीएमओ हरिहर गंधर्व ने बच्चों को बीपीएल का राशन कार्ड बनाने और पीएम आवास योजना का लाभ दिये जाने का आश्वासन भी दिया था। लेकिन उनका तबादला हो जाने के बाद बात आई गई हो गई। मकान क्षति ग्रस्त हो जाने के कारण अब बच्चों के सामने एक नई परेशानी उत्पन्न हो गई है। समाजसेवी सौरभ खरे ने बताया कि पटवारी द्वारा जांच कर तहसीलदार को जानकारी दे दी है। एसडीएम सौरभ मिश्रा को भी जानकारी दे दी गई है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3gKNdO5
No comments:
Post a Comment