एडीजे के करीबी अधिवक्ता पियूष से पुलिस ने की पूछताछ - Hindi And English Top Breaking news -LATEST NEWS AND BREAKING NEWS IN HINDI/ENGLISH

Papermag-smooth

Hindi And English Top Breaking news -LATEST NEWS AND BREAKING NEWS IN HINDI/ENGLISH Latest News and Breaking News in Hindi From India and Wrold Only at First Post Hindi English We Provide all News in Hindi English On Politics, Cricket, Sports, Bollywood, Crime, Business, Share Market, Celebrity, Health ,Youga , Shopping, travel and many more Subject. Hindi English News: पल-पल के हिंदी समाचार, देश- विदेश समाचार, Breaking News in Hindi, हिंदी ख़बरें, मनोरंजन और खेल ...

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Thursday, July 30, 2020

demo-image

एडीजे के करीबी अधिवक्ता पियूष से पुलिस ने की पूछताछ

Responsive Ads Here
bt3115_6307155-m

बैतूल। एडीजे और बेटे की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा गुरुवार को उनके करीबी अधिवक्ता पियूष शर्मा निवासी छिंदवाड़ा से पूछताछ की है। एडीजे महेन्द्र कुमार त्रिपाठी और बेटे अभियान की मौत के संबंध में जानकारी ली गई है। एडीजे के अस्वस्थ होने के दौरान पियूष से भी बातचीत हुई थी। वही आरोपियों को पांच दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपियों से घटना के संबंध में सख्ती से पूछताछ कर साक्ष्य जुटाए जाएंगे। एडीजे और बेटे को कौन सा जहर दिया गया था यह अभी भी स्पष्ट नहीं हुआ है। इसके लिए पुलिस द्वारा रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
एडीजे महेन्द्र कुमार त्रिपाठी और बेटे अभियान राज को जहर देकर हत्या के मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को गुरुवार न्यायालय में पेश किया था। पुलिस ने सभी आरोपियों को पांच दिन के रिमांड पर लिया है। डीपीओ एमआर खान और एडीपीओ अमित राय ने मामले में पुलिस की ओर से पैरवी की। न्यायालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित होकर पुलिस अभिरक्षा प्राप्त करने के लिए तर्क प्रस्तुत किए। न्यायाधीश ने आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में सौपा है। सभी आरोपी को ४ अगस्त तक रिमांड पर लिया है। पुलिस द्वारा घटना को लेकर सभी आरोपियों संध्या पति सन्तोष सिंह उम्र 48 वर्ष, देवीलाल पिता सेवाराम चंद्रवंशी उम्र 50 वर्ष, संजू पिता बंडू चन्द्रवंशी उम्र 23 वर्ष, कमल पिता गरीबा आम्रवंशी उम्र 35 वर्ष, मुबीन पिता सलीम खान उम्र 33 वर्ष,रामदयाल पिता संतुलाल चन्द्रपुरिया उम्र 60 वर्ष से पूछताछ की जाएगी।
करीबी अधिवक्ता से पुलिस ने की पूछताछ
एडीजे और उनके बेटे को दिए गए संदिग्ध जहर की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस द्वारा फॉरेसिंक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। यह रिपोर्ट संभवत: शुक्रवार को आ सकती है। इसी संबंध में पुलिस ने अधिवक्ता पियूष शर्मा निवासी छिंदवाड़ा से भी पूछताछ की। एडीजे और पियूष के घनिष्ठ और पारिवारिक संबंध बताए जा रहे हैं। पियूष एडीजे की छोटी-छोटी जानकारी रखते थे। २२ जुलाई को भी पियूष की एडीजे से बात हुई थी। एडीजे ने पियूष को आरोपी संध्या सिंह द्वारा जहर देने के संबंध में बताया था। वकील ने इसे अपने मोबाइल में रिकार्ड भी किया था।
इनका कहना
आरोपियों को पांच दिन के रिमांड पर लिया है। जहर के संबंध में रिपोर्ट आने पर ही कहा जा सकता है। एडीजे के करीबी अधिवक्ता से घटना को लेकर पूछताछ की है।
सिमाला प्रसाद, एसपी बैतूल।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/39EUpsu

No comments:

Post a Comment

हिमालय क्षेत्र में गर्म पानी के सोते भी कर रहे हैं बड़े पैमाने पर कार्बन उत्सर्जन

हिमालय क्षेत्र में विभिन्न तापमान और रासायनिक स्थितियों वाले लगभग 600 गर्म पानी के सोते कार्बन डाइआक्साइड का उत्सर्जन कर पर्यावरण को नुकसान ...

Post Bottom Ad

Pages