बॅालीवुड एक्ट्रेस Kangana Ranaut की बहन Rangoli इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। हाल में कंगना की फिल्म 'Mental Hai Kya' को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। फिल्मों के टाइटल को लेकर मनोवैज्ञानिकों ने आपत्ति जताई है। अब इस विवाद पर कंगना रनौत ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। इसके अलावा कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने दीपिका पादुकोण पर भी निशाना साधा है। जी हां, दरअसल, Deepika Padukone के फाउंडेशन TLL फाउंडेशन ने भी फिल्म के टाइटल को लेकर ट्वीट किया था।
Dear @TLLLFoundation Ms Ranaut who is recipient of three national awards and one f the driving forces of feminism movement in India through her films like Queen & Manikarnika is one f the most responsible artists,to jump the gun & assume the worse is nothing bt immature..(contd.) https://t.co/99Brese96M
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) April 20, 2019
(Contd)... Genre of the film is such ( thriller ) that we cant reveal the exact plot or the parts that the characters are playing but of course we will acquire all the certificates we need to in order to show case the film to public.... (contd) @TLLLFoundation
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) April 20, 2019
इसपर रंगोली चंदेल ने दीपिका पादुकोण के मेंटल हेल्थ पर काम कर रहे TLL फाउंडेशन को ट्वीट के जवाब देते हुए लिखा, 'कंगना रनौत तीन नेशनल अवॉर्ड की विजेता है। उन्होंने मणिकर्णिका और क्वीन जैसी फिल्मों के भारत में नारीवादी आंदोलन को मजबूत किया है। एक जिम्मेदार आर्टिस्ट होने के नाते उन पर बेवजह आरोप न लगाएं।'
(Contd)....please don’t be Karni Sena, don’t jump the gun, I assure you, you will love the film 🙏 @TLLLFoundation
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) April 20, 2019
रंगोली चंदेली ने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'इस तरह की थ्रिलर फिल्म की कहानी और इसके किरदार के बारे का खुलासा हम नहीं कर सकते हैं। हम फिल्म रिलीज के लिए जरूरी सर्टिफिकेट लेंगे।' रंगोली ने अगले ट्वीट में लिखा, 'आप करणी सेना न बनें। मैं आपको विश्वास दिलाती हूं कि आप इस फिल्म को जरूर पसंद करेंगे।'
I have a feeling after MHK you will remove @deepikapadukone & get Kangana on board as your brand ambassador,her sincere effort to bring awareness to the cause and sensitive portrayal of the condition will leave such an impact on you😜😘... @TLLLFoundation (contd.)..
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) April 20, 2019
Anyway @deepikapadukone was despressed many years ago when her break up happened, now she is a happily married woman who is enjoying marital bliss...(contd) @TLLLFoundation
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) April 20, 2019
Contd)..whereas Kangana after Jhansi ki Rani proudly wearing the title of Mental,being a young woman its not easy, think about it please, we would like you all to join hands with us, spread awareness and help remove embarrassment and shame attached to this word🙏🏻 @TLLLFoundation
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) April 20, 2019
रंगोली ने दीपिका पादुकोण के ब्रेकअप और डिप्रेशन पर बात करते हुए लिखा, 'दीपिका ब्रेकअप के बाद कई साल तक डिप्रेशन में रही थीं। आज वह अपनी खुशहाल शादी-शुदा जिंदगी जी रही हैं। वहीं, झांसी की रानी के बाद कंगना मेंटल का टाइटल गर्व से कैरी कर रही हैं। मैं रिक्वेस्ट करती हूं कि इस शब्द के साथ जुड़ी शर्म को खत्म कर दें।'
कंगना रनौत की बहन रंगौली चंदेल ने ट्वीट कर लिखा,' कंगना की तरफ से मैं ये कहना चाहती हूं कि सभी को फिल्म 'मेंटल है क्या' पर गर्व होगा। मेकर्स ने जो सब्जेक्ट चुना है, उससे इस टैबू के प्रति लोगों में जागरुकता बढ़ेगी। इसके अलावा लोग इस बारे में खुलकर बात करेंगे।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2IvgFKv
No comments:
Post a Comment